Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) ने Teacher के लिए निकाली 8720 भर्ती, अभी करें ऑनलाइन अप्लाई। 

दोस्तों Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) ने 8720 पदों पर भर्ती जारी की है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इन नौकरी को अप्लाई करने के लिए इच्छुक है वे अपना ऑनलाइन फॉर्म 18 मई 2023 से लेकर 01 जून 2023 तक भर सकते हैं। दोस्तों इस लेख में हमने इस जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे इसकी आयु सिमा, सिलेक्शन प्रोसीजर, मासिक वेतन, इत्यादि सभी जानकारी को बहुत ही डिटेल में दे रहे हैं। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस नौकरी को करने के लिए इच्छुक है वे अपना ऑनलाइन फॉर्म इस लेख को अच्छे से पढ़ कर अप्लाई कर दीजिये। 

MP High School Teacher Selection Test HSTST Recruitment 2023 Important Dates के बारे में। 

दोस्तों आपको बता दें की MP High School Teacher Selection Test HSTST Recruitment 2023 Important Dates 18 मई 2023 से लेकर 01 जून 2023 तक है। आपको बता दें की MP High School Teacher Selection Test HSTST Recruitment 2023 का परीक्षा 02 अगस्त 2023 है। हालाँकि अभी तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। लेकिन एग्जाम के तीन दिन पहले इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

MP High School Teacher Selection Test HSTST Recruitment 2023 Application Fee के बारे में। 

MP High School Teacher Selection Test HSTST Recruitment 2023 Application Fee के तौर पर General / Other State : 560/- रूपये फि लग रही है। SC / ST / OBC : 310/- रूपये फि लग रही है। अगर आप अपने नजदीकी साइबर कैफ़े के जरिये इस परीक्षा के लिए फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको पोर्टल फि देना होगा। 

MP ESB High School Teacher Selection Test HSTST 2023 Vacancy Details Total 8720 Post के बारे में। 

दोस्तों आपको बता दें की MP ESB High School Teacher Selection Test HSTST 2023 Vacancy Details Total 8720 Post निकली है। जो की बहुत ज्यादा मात्रा में फॉर्म निकला है। ऐसे में इस वेकन्सी के लिए लाखो छात्र अप्लाई करेंगे। इसलिए कॉम्पिटशन बहुत ही ज्यादा रहेगा, इसलिए छात्रों को बहुत ही ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। 

MP ESB High School Teacher Selection Test HSTST 2023 Vacancy Details Total 8720 Post के अप्लाई करने के लिए योग्यता के बारे में। 

दोस्तों MP ESB High School Teacher Selection Test HSTST 2023 Vacancy Details Total 8720 Post के अप्लाई करने के लिए छात्र को MP High High School Teacher की परीक्षा को पास करना पड़ेगा। ये टेस्ट एग्जाम 2018 से 2023 के बिच के पास होना चाहिए। 

MPESB HSTST 2023 Notification Subject Wise Vacancy Details के बारे में। 
Subject NameTotal PostSubject NameTotal Post
Hindi509English1763
Sanskrit508Urdu42
Math1362Biology755
Physics777Chemistry781
History304Political Science284
Geography149Economics287
Sociology88Commerce514
Agriculture569Home Science28

MPESB Varg I HSTST High School Selection Test 2023 Exam District Details

आपको बता दें की MPESB का परीक्षा Balaghat, Betul, Bhopal, Chindwara, Gwalior, Indore, Jabalpur, Katni, Khandwa, Mandsaur, Neemach, Ratlam, Rewa, Sagar, Satna, Sidhi and Ujjain इन शहरो में लिया जायेगा।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। 

इस परीक्षा को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जरुरी दास्तावेज जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर की फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र, मार्क शीट की फोटो, एडमिट कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि सभों दास्तावेज को पीडीऍफ़ और जे पी जी में स्कैन कर के रख लेना है।

उसके बाद आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर हमारे द्वारा दी गयी लिंक पर इस जॉब का फॉर्म पर क्लीक करना हैं, और इसके बाद आपको इसमें सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, उम्र इत्यादि को अच्छे से भर देना हैं और अच्छे से रिव्यु कर के सबमिट कर देना है।

फिर आपको हार एक चीज को अच्छे से चेक कर लेना हैं। अगर कुछ गलती हुआ हैं तो आप एडिट के सेक्शन पर क्लिक कर के आप उसे एडिट भी कर सकते हैं। एडिट होने के बाद आप उसे तुरंत दोबारा सबमिट कर सकते हैँ पर यह कुछ सीमित समय के लिए ही है यानी जब तक फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि है।

उसके बाद आपको अंतिम में पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या ऊ पी आई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आप अपना डिटेल्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में प्रिंट आउट निकाल ले, ताकि बाद में आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में काम आये।

अप्लाई करने का महत्वपूर्ण लिंक्स के बारे में। 

ऑनलाइन अप्लाई करें। यहाँ क्लिक करें। 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ क्लिक करें। 
ऑफिसियल वेबसाइट। यहाँ क्लिक करें। 

कुछ अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स। 

हमारा फसेबूक ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें। 
हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें। 
हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें।
नए जॉब्स के बारे में जानिये। यहाँ क्लिक करें। 

महत्वपूर्ण सुचना। 

दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल हो। या फिर आपको किसी भी तरह का कोई समस्या हो जो की रोजगार और एजुकेशन से सम्बंधित हो तो आप हमे बेझिझक इस नंबर पर – +918757148099 पर कांटेक्ट कर सकते हैं। या फिर आप हमे कमेंट बॉक्स के जरिये अपना सवाल पूछ सकते हैं। सभी तरह के नए जॉब्स, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस इत्यादि पाने के लिए हमारे वेबसाइट Indiajobresults.com पर आइये। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top