India Post GDS Recruitment 2023 में निकली 12828 पदों पर भर्ती, अभी करें ऑनलाइन आवेदन। 

दोस्तों India Post GDS Recruitment 2023 में निकली 12828 पदों पर भर्ती जारी हुई है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस नौकरी को करने के लिए इच्छुक है वे अपना ऑनलाइन फॉर्म 22 मई 2023 से लेकर 11 जून 2023 ताल भर सकते हैं। दोस्तों इस लेख में हम इस जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे इसकी आयु सिमा, मासिक वेतन, सिलेक्शन प्रोसीजर, जॉब की सभी इनफार्मेशन इस लेख में दे रहे हैं। इसलिए जो भी कैंडिडेट्स इस नौकरी को करने के लिए इच्छुक है वे इस लेख को ध्यान से पढ़ कर अपना जॉब के लिए अप्लाई कर दीजिये। 

India Post GDS Recruitment 2023 में निकली 12828 पदों पर भर्ती को अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण तारीख के बारे में। 

दोस्तों आपको बता दें की India Post GDS Recruitment 2023 में निकली 12828 पदों पर भर्ती को अप्लाई करने के लिए आवेदन की तिथि 22 मई 2023 से चालु हो गयी है। इस फॉर्म को भरने के अंतिम तिथि 11 जून 2023 है। साथ ही आपको बता दें की इस फॉर्म को करेक्शन करने की तारीख 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई 2023 है। दोस्तों इस परीक्षा का मेरिट लिस्ट और रिजल्ट के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी। 

India Post GDS Recruitment 2023 में निकली 12828 पदों पर भर्ती को अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फि के बारे में। 

दोस्तों आपको बता दें की India Post GDS Recruitment 2023 में निकली 12828 पदों पर भर्ती को अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क General / OBC : 100/- रूपये है, वही SC / ST / PH : 0/- (Nil) और All Category Female : 0/- (Exempted) रूपये फि है। सभी इच्छुक कैंडिडेट्स अपना फी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। 

India Post GDS Recruitment May 2023 Age Limit के बारे में।

दोस्तों आपको बता दें की India Post GDS Recruitment May 2023 Age Limit के तौर पर न्यूनतम आयु सिमा 18 साल है वही India Post GDS Recruitment May 2023 Age Limit की अधिकतम आयु सिमा 40 साल है। यानी 18 साल से लेकर 40 साल के बिच में जो भी कैंडिडेट्स का उम्र है वे इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। 

India Post GDS Notification 2023 Vacancy Details Total : 12828 Post के बारे में। 

दोस्तों आपको बता दें की India Post GDS Notification 2023 Vacancy Details Total : 12828 Post निकली है। जो की बहुत ही ज्यादा मात्रा में वेकन्सी है। सभी कैंडिडेट्स इस नौकरी को आवेदन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में लाखो छात्र इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरेंगे। 

India Post Gramin Dak Sevak GDS Eligibility के बारे में। 

दोस्तों आपको बता दें की India Post Gramin Dak Sevak GDS Eligibility के लिए छात्र को कम से कम दसमी पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें अपना लोकल लैंग्वेज जैसे हिंदी, गुजराती, मराठी इत्यादि की अच्छे से नॉलेज होना चाहिए। अगर आप इस जॉब के लिए योग्य है तो इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर कीजिये। 

India Post GDS 2023 State Wise Vacancy Details के बारे में। 

India Post GDS 2023 State Wise Vacancy Details
State NameLocal LanguageTotal Post
Uttar PradeshHindi160
UttarakhandHindi40
BiharHindi76
ChhattisgarhHindi342
DelhiHindiNA
RajasthanHindi1408
HaryanaHindi08
Himachal PradeshHindi37
Jammu / KashmirHindi / Urdu89
JharkhandHindi1125
Madhya PradeshHindi2992
KeralaMalayalamNA
PunjabPunjabi13
MaharashtraKonkani/Marathi620
North EasternBengali / Hindi / English / Manipuri / English  / Mizo4384
OdishaOriya948
KarnatakaKannada48
Tamil NaiduTamil18
TelanganaTelugu96
AssamAssamese/Asomiya / Bengali/Bangla  / Bodo / Hindi / English144
GujaratGujarati110
West BengalBengali / Hindi / English / Nepali /14
Andhra PradeshTelugu118

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। 

इस परीक्षा को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जरुरी दास्तावेज जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर की फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र, मार्क शीट की फोटो, एडमिट कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि सभों दास्तावेज को पीडीऍफ़ और जे पी जी में स्कैन कर के रख लेना है।

उसके बाद आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर हमारे द्वारा दी गयी लिंक पर इस जॉब का फॉर्म पर क्लीक करना हैं, और इसके बाद आपको इसमें सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, उम्र इत्यादि को अच्छे से भर देना हैं और अच्छे से रिव्यु कर के सबमिट कर देना है।

फिर आपको हार एक चीज को अच्छे से चेक कर लेना हैं। अगर कुछ गलती हुआ हैं तो आप एडिट के सेक्शन पर क्लिक कर के आप उसे एडिट भी कर सकते हैं। एडिट होने के बाद आप उसे तुरंत दोबारा सबमिट कर सकते हैँ पर यह कुछ सीमित समय के लिए ही है यानी जब तक फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि है।

उसके बाद आपको अंतिम में पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या ऊ पी आई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आप अपना डिटेल्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में प्रिंट आउट निकाल ले, ताकि बाद में आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में काम आये।

अप्लाई करने का महत्वपूर्ण लिंक्स के बारे में। 

ऑनलाइन अप्लाई करें। यहाँ क्लिक करें। 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ क्लिक करें। 
ऑफिसियल वेबसाइट। यहाँ क्लिक करें। 

कुछ अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स। 

हमारा फसेबूक ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें। 
हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें। 
हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें।
नए जॉब्स के बारे में जानिये। यहाँ क्लिक करें। 

महत्वपूर्ण सुचना। 

दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल हो। या फिर आपको किसी भी तरह का कोई समस्या हो जो की रोजगार और एजुकेशन से सम्बंधित हो तो आप हमे बेझिझक इस नंबर पर – +918757148099 पर कांटेक्ट कर सकते हैं। या फिर आप हमे कमेंट बॉक्स के जरिये अपना सवाल पूछ सकते हैं। सभी तरह के नए जॉब्स, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस इत्यादि पाने के लिए हमारे वेबसाइट Indiajobresults.com पर आइये। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top