Flipkart कंपनी में घर बैठे काम करें और कमाई हर महीने 32,000 रुपया।  

Flipkart कंपनी में घर बैठे काम करें और कमाई हर महीने 32,000 रुपया।  

दोस्तों Flipkart कंपनी में 2500 वेकन्सी जारी हुई है। जो भी कैंडिडेट्स जॉब्स करना चाहते हैं या वे बेरोजगार है उनके लिए घर बैठ कर काम करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है। इस कंपनी में अलग – अलग पदों के लिए नौकरी निकली है और साथ में आप ऑफलाइन जा कर भी काम कर सकते हैं। इस कंपनी में दोनों ही ब्रांच की जॉब्स निकली है। आप अपने योग्यता अनुसार किसी में भी जॉब कर सकते हैं। 

Flipkart Posts and Vacancies 

दोस्तों आपको बता दें की इसमें कुल 2500 पोस्ट खाली है जिनमे से अलग – अलग पदों पर भर्ती ली जा रही है। जिसमे से सारे पद निचे दिए गए हैं। 

  • Customer Service Executive
  • Sales Department
  • Accountant
  • Security Officer
  • Packing Boys
  • Warehouse Keeper
  • Finance Manager
  • Graduate Trainee Engineer
  • Engineer

Flipkart Posts and Vacancies Eligibility Criteria

इसमें दो तरीके के जॉब्स है, पहला जॉब्स है की आपको कंपनी के सेंटर पर जाकर काम करना होगा और दूसरा जॉब्स है आप घर बैठे काम कर सकते हैं। आइये हम दोनों ही जॉब्स के योग्यता के बारे में जानते हैं। अगर उम्र सिमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सिमा 18 साल है। और छात्र को कम से कम 10th, 12th और ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। वे ही लोग इस जॉब्स को अप्लाई कर सकते हैं। 

Flipkart Posts and Vacancies Pay Scale

इसमें छात्र को सैलरी योग्यता और काबिलियत के अनुसार मिल रही है। जिसमे से अगर सबसे कम सैलरी की बात की जाए तो वे है 24,000 रुपया। और इसकी अधिकतम सैलरी 72,000 रुपया है। साथ ही आपको बता दे की यह जॉब्स भारत के कई कोने में है और इसमें आपको फुल टाइम जॉब्स करना होगा। आपको बता दे की इस जॉब्स को अप्लाई करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लग रही है। 

Flipkart में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें। 

दोस्तों आपको बता दे की आप नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाइये, उसके बाद आप अपने योगयता के अनुसार अलग – अलग पद के लिए अप्लाई कर दीजिये। 

फॉर्म को आप अच्छे से और सही – सही भरियेगा और अपने सभी डाक्यूमेंट्स को जेपीजी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर के अप्लाई कर दीजिये। इस तरह से आपको फिर फॉर्म को देखा जाएगा और अगर आप इस नौकरी के लिए योग्य रहेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा।

अगर आप इंटरव्यू का राउंड पास कर लेते हैं तो आपको जॉब्स सुनुश्चित हो जाएगा और आपका नौकरी इसमें पक्का हो जाएगा। कृपया इस बात पर ध्याना दीजिये की आप किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नौकरी लगने के पहले किसी को ना दें। 

Flipkart में अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स। 

Flipkart का नोटिफिकेशन प्राप्त करें। यहाँ क्लिक करें। 
Flipkart में अप्लाई करें। यहाँ क्लिक करें। 
Flipkart का ऑफिसियल वेबसाइट। यहाँ क्लिक करें। 

कुछ अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स। 

हमारा फसेबूक ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें। 
हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें। 
हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें। यहाँ क्लिक करें।
नए जॉब्स के बारे में जानिये। यहाँ क्लिक करें। 

महत्वपूर्ण सुचना। 

दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल हो। या फिर आपको किसी भी तरह का कोई समस्या हो जो की रोजगार और एजुकेशन से सम्बंधित हो तो आप हमे बेझिझक इस नंबर पर – +918757148099 पर कांटेक्ट कर सकते हैं। या फिर आप हमे कमेंट बॉक्स के जरिये अपना सवाल पूछ सकते हैं। सभी तरह के नए जॉब्स, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस इत्यादि पाने के लिए हमारे वेबसाइट Indiajobresults.com पर आइये। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top