दसमी पास के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी (Best Government Jobs For Class 10th Students)

बहुत से लोग जीवन में ऐसे होते हैं जो ज्यादा पढ़ाई कुछ कारणवश नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कई लोग सिर्फ दसमी तक ही पढ़े होते हैं। लेकिन फिर भी उनके मन में यह सवाल होता है की क्या वे सरकारी नौकरी कर सकेंगे जबकि वह सिर्फ दसमी पास है। तो दोस्तों आपको बता दें की बहुत सारी ऐसी नौकरियाँ सरकार द्वारा हर साल जारी किया जाता है जिसमे दसमी पास के छात्र से लेकर ग्रेजुएशन के छात्र एग्जाम देते हैं। यानी साफ़ शबदो में कहे जी हाँ ऐसी कई सारी अच्छी सरकारी नौकरियाँ हैं जिसमे अच्छा मासिक वेतन भी है और दसमी पास के छात्र भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। तो आइये दोस्तों हम इनमें से कुछ सबसे अच्छे जॉब्स के बारे में जानते हैं। 

डिफेंस लाइन में दसमी पास के लिए कई सरकारी नौकरियाँ है। 

दोस्तों डिफेंस लाइन एक ऐसा फील्ड है जिसमे पढ़ाई से ज्यादा शरीर का ताकत का इस्तेमाल होता है। और यह बात सरकार अच्छे से जानती है। ऐसे में डिफेंस लाइन में 17 से लेकर 21 साल के लड़को और लड़कियों की जरुरत होती है। और ऐसे में सरकार ने डिफेंस लाइन में मिनिमम क्वालिफिकेशन दसमी पास रखी है। दसमी पास के लिए सरकारी नौकरी कुछ इस प्रकार के है – मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS), इलेक्ट्रीशियन, पैन्टेर्स, टेलर्स, कुक्स, वाशरमैन इत्यादि की नौकरी दसमी पास के छात्रों के लिए है। ऐसे में एक और जॉब्स है जिसका नाम है एन डी ए यह भी दसमी पास के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा है। 

  1. पैन्टेर्स
  2. टेलर्स
  3. कुक्स
  4. वाशरमैन
  5. इलेक्ट्रीशियन
  6. मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS)

रेलवे में भी दसमी पास के लिए कई सरकारी नौकरियाँ हैं।

रेलवे भारत सरकार की सबसे बड़ी आर्गेनाईजेशन है, ऐसे में रेलवे में लाखो कर्मचारी काम करते हैं, और इसमें ऊचे स्तर से लेकर निम्न स्तर तक का काम होता है। ऐसे में रेलवे में हर तरह के लोगो की जरूरत होती है, जैसे ज्यादा पढ़े लिखे हुए से लेकर थोड़ा कम पढ़ा लिखा हुआ, पर हर आदमी अपना काम करता है और हर काम हर कोई नहीं कर सकता है। ऐसे में रेलवे ने भी कई नौकरियाँ को करने की न्यूनतम योग्यता दसमी पास ही रखा है। आपको बता दें की ये सभी नौकरियाँ में आवेदन देने के लिए छात्र की दसमी से कम से कम 50% अंक होने चाहिए, और उसकी उम्र 18 साल से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए।आइये दोस्तों हम आपको बताते हैं की कुछ सबसे अच्छे दसमी पास के लिए नौकरी क्या है। 

  1. आर आर बी ट्रैन क्लर्क कमर्शियल क्लर्क। 
  2. टिकट कलेक्टर। 
  3. अकाउंट क्लर्क / टाइपिस्ट लोको पायलट। 
  4. आर पी एफ कांस्टेबल। 
  5. जूनियर क्लर्क / टाइपिस्ट। 

बैंकिंग में भी दसमी पास के लिए कई सरकारी नौकरियाँ हैं।

बैंकिंग रेलवे तरह के ही भारत का एक बहुत ही बड़ा सेक्टर है। आज बैंकिंग हर गाँव और हर शहर में पहुंचने की कोसिस कर रहा है। बैंको भी दो तरह की होती है। एक सरकारी बैंक और एक प्राइवेट बैंक। और दोनों में ही हर तरह के लोगो की जरूरत होती है। बैंक में भी कुछ काम ऐसे होते हैं जिसमे दसमी पास के छात्र भी इन जॉब्स को कर सकते हैं। वैसे में अगर आप दसमी पास है और आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इससे अच्छी बात क्या होगी, आपको दस बजे से लेकर चार बजे तक ही काम करने होते हैं। उसके अलावा आपको शनिवार को हाफ टाइम तक ही नौकरी करना पड़ता है और हर रविवार को छूटी भी मिलती है। ऐसे में बैंक का जॉब बहुतो के लिए पसंदीदा नौकरी होता है। आइये हम दसमी पास के लिए बैंक में नौकरी के बारे में आपको बतलाते हैं। 

  1. मल्टी पर्पस स्टाफ। 
  2. स्वीपर। 
  3. सिक्योरिटी गार्ड। 
  4. इलेक्ट्रीशियन। 
  5. कंप्यूटर ऑपरेटर। 
  6. केशियर।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में भी दसमी पास के लिए कई सरकारी नौकरियाँ है।

दोस्तों एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भारत का सबसे बड़ी नौकरी संस्था में से एक है। यह आर्गेनाईजेशन हर साल अलग – अलग पद के लिए को सारो वेकन्सी निकालती है। इसमें हर तरह के वर्गीय के छात्र अपना एग्जाम देते हैं और इस एग्जाम को पास कर के नौकरी करते हैं। ऐसे में एस एस सी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भी ऐसी कई सारी नौकरियाँ को निकालते रहते हैं जिसमे दसमी पास के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये हम आपको एस एस सी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किये गए कुछ नौकरियों के बारे में बतलाते है जो दसमी पास के लिए है। 

  1. डाटा एंट्री ऑपरेटर। 
  2. लोअर डिवीज़न क्लैर्कस। 
  3. मल्टी टास्किंग स्टाफ। 
  4. इलेक्ट्रीशियन। 
  5. कंप्यूटर ऑपरेटर। 
  6. स्टेनोग्राफर। 

पुलिस फाॅर्स में भी दसमी पास के लिए कई सरकारी नौकरियाँ है।

पुलिस एक ऐसा जॉब है जिसमे ज्यादतर वैसे लोगो की जरूरत होती है जो युवा और फिजिकल तौर पर मजबूत है, जवान है। क्यूंकि पुलिस फाॅर्स में ज्यादतर ऐसे लोगो की ही जरूरत होती है। ऐसे में हर राज्य के सरकार हर साल कई सरकारी नौकरी को निकालते हैं जो हर तरह के लोगो के लिए हैं। ऐसे में हर राज्य के सरकार इस साल महिलाओं के लिए कई सारी सरकारी नौकरी को निकालती है। ऐसे में आइये आज हम आपको कुछ सबसे अच्छे पुलिस फोर्स की नौकरी के बारे में बताते हैं जो दसमी पास के लिए हैं।

  1. जूनियर कांस्टेबल। 
  2. सिपाही। 
  3. ड्राइवर। 
  4. कंप्यूटर ऑपरेटर। 
  5. फायरमैन। 
  6. कॉन्स्टेबल्स ड्राइवर। 

दोस्तों ये थे भारत की पाँच सबसे अच्छी डिपार्टमेंट्स जिसमे आप अगर दसमी पास है तो इनमे नौकरी कर सकते हैं। आप इन सभी जॉब्स के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट – indiajobresults.com पर आ सकते हैं और आप इन जॉब्स के बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते हैं। तो दोस्तों अगर आपको और कोई अन्य सवाल है तो आप हमे कमेंट कर कर के जरूर बताइये। 

FAQ:

Question – दसमी पास के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

Answer – दसमी पास के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी बैंक की नौकरी है। 

Question – दसमी पास के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन सरकारी नौकरी की क्या होती है?

Answer – दसमी पास के लिए मिनीमम 50% अंक होने ही चाहिए विद्यार्थी को सरकारी नौकरी करने के लिए। 

Question – दसमी पास के लिए सबसे आसान नौकरी क्या है?

Answer – दसमी पास के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी डिफेंस लाइन में हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top